
मुंबई.फिल्म ‘थ्री इडियट्स’, ‘साला खड़ूस’ जैसे फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत चुके आर माधवन अब अपनी अगली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में भारतीय स्पेस साइंटिस्ट द्वारा मंगल पर पहले ही अटेम्प्ट में पहुंचने की कहानी को दर्शाया जाएगा. फिल्म में आर माधवन इसरो (ISRO) के भारतीय साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन का किरदार निभाएंगे.
बॉलीवुड में इन दिनों कई नए-नए कॉन्सेप्ट और कहानियों पर आधारित फिल्में बन रही हैं. भारतीय दर्शक ऐसी फिल्मों को देखना पसंद भी कर रहे हैं.
शरीर में खून की कमी को पूरा करेगा ये क्रिस्पी कुकीज
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (ROCKETRY: THE NAMBI EFFECT) के 1 मिनट 20 सेकेंड टीजर में मंगलयान को लेकर कई सच्चाई को सामने लाते हुए दिखाया जा रहा है. ‘मिशन टू मार्श’ के लिए अमेरिका (USA) ने 671 मिलियन डॉलर खर्च किया था और 19वें प्रयास में सफल हो पाए, जबकि रूस ने 117 मिलियन डॉलर खर्च करके 16वें प्रयास में मंगल पर पहुंचे थे.
वहीं भारत ने नवंबर 2014 में सिर्फ एक प्रयास में 74 मिलियन डॉलर खर्च करके मंगलयान के जरिए मंगल पर पहुंचने में सफल हो गए. यह हर भारतीयों के लिए गर्व की बात है. इसके पीछे की सच्चाई को दिखलाने के लिए यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी.