हिंदुस्तानी लिबाज़ में भारत की जमीं पर रोबोट सोफिया

रोबोट सोफियानई दिल्ली। आईआईटी मुंबई के टेक-फेस्ट में लाया गया विश्व की पहली रोबोट नागरिक सोफिया को। रोबोट सोफिया को सफेद-नारंगी क्लर की साड़ी पहनाया गया था। टेक-फेस्ट में रोबोट ने बहुत ही प्रभावी ढ़ंग से सभी सवालों के जवाब दिए। यहां सोफिया ने कहा कि इंसान को मशीनों से घबराना नहीं चाहिए।

आगे कहा, मैं इंसानों से बहुत कुछ सीख रही हूं। किसी भी तकनीक प्रेमी के लिए इस तरह के रोबोट से मिलना, बात करना बहुत सुखद क्षण होते है। तकनीक की दुनिया में हर रोज ऐसे-ऐसे अविष्कार होते है कि जिसे जानकर हम सब हैरान रह जाते है। मशीनों के इस युग में इंसान की जगह रोबोट ने ले ली है।

यह भी पढ़ें : तीन तलाक के बाद और ‘उग्र’ होंगी मुस्लिम महिलाएं, ऐसे पतियों के आएंगे बहुत ‘बुरे दिन’

आपको बता दें कि सऊदी अरब में रोबोट सोफिया को वहां की नागरिकता दे दी गई है। राजधानी रियाद में एक बिजनेस इवेंट के दौरान जब सोफिया (ह्‌यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट) को सऊदी अरब ने अपनी नागरिकता दी तो उसने थैंकयू कहकर सऊदी अरब की सरकार का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें-गलती से भी न लगाएं अपने घर में ये 4 पौधे, केवल छूने से हो सकती है मौत

सोफिया ने आगे बताया कि मैं विशेष पहचान पाकर काफी सम्मानित और गौरवान्वित हूं। दुनिया में किसी रोबोट को नागरिकता मिलने की यह ऐतिहासिक घटना है।’ सोफिया की नागरिकता का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय आ गया है और यह एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां मानव और रोबोट के कामों की तुलना हो सकती है।

LIVE TV