रॉबर्ट पिटकेर्न बने कॉमनवेल्थ गेम्स के सबसे उम्रदराज एथलीट

गोल्ड कोस्ट। कनाडा के 79 साल के निशानेबाज रॉबर्ट पिटकेर्न राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रॉबर्ट पिटकेर्न 79 साल और नौ महीने के हैं और अपने साथी निकोले रोसिगनोल के साथ यहां गोल्ड कोस्ट में हिस्सा लेने आए हैं।

रोबर्ट पिटकेयर्न

पिटकेर्न ने कहा,”उम्र के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने से मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद खुश हूं जिसकी बदौलत गोल्ड कोस्ट में भाग लेना मेरे लिए संभव हो पाया।”

यह भी पढ़ें:- #IPL2018: SRH और RR के मैच में 6 नहीं 7 बॉल का हुआ ओवर

पिटकेर्न इससे पहले एक पायलट थे और 1974 में उन्होंने एक 737 विमान उड़ाया था, जिसमें 120 यात्री सवार थे। उन्होंने 1960 में निशानेबाजी शुरु की। 2002 में मैनचेस्टर में एक स्थान से चूकने के बाद उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल्स के लिए ज्यादा अभ्यास करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें:-#CWG2018: निशानेबाजी में हीना ने भारत को दिया 11वां स्वर्ण पदक

पिटकेर्न ने कहा,” यह शानदार है। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी में पिछले साल मैंने काफी सफलताएं हासिल की है। लेकिन गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने को लेकर मैं चिंतित था।”

पिटकेर्न 579-49 स्कोर के साथ टीम स्पर्धा में आठवें स्थान पर रहे और अब वह बुधवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में उतरेंगे।

देखें वीडियो:-

 

LIVE TV