मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर बांगलादेश की अंतरिम सरकार की कड़ी नाराजगी: ICC से हस्तक्षेप और प्रसारण बैन की मांग

क्रिकेट और राजनीति का दुर्भाग्यपूर्ण मिश्रण एक बार फिर सामने आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांगलादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 सीजन से बाहर कर दिया है।

यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर लिया गया, जिसे “हालिया घटनाओं” (बांगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की रिपोर्ट्स) से जोड़ा जा रहा है। KKR ने दिसंबर 2025 में हुई मिनी-ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है और फ्रैंचाइजी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मिल गई है।

इस फैसले पर बांगलादेश की अंतरिम सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। युवा एवं खेल सलाहकार डॉ. आसिफ नज्रुल ने फेसबुक पोस्ट में BCCI की कड़ी निंदा की और इसे “कट्टरपंथी सांप्रदायिक ताकतों के सामने झुकना” बताया। उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कट्टर सांप्रदायिक समूहों के दबाव में KKR को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया। मैं इस फैसले की पूरी तरह निंदा करता हूं और इसका विरोध करता हूं।”

नज्रुल ने आगे कदम उठाते हुए बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को निर्देश दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को औपचारिक पत्र लिखे और पूरे मामले की शिकायत करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक अनुबंधित बांगलादेशी खिलाड़ी भारत में खेलने पर प्रतिबंधित है, तो राष्ट्रीय टीम का भारत दौरा सुरक्षित नहीं माना जा सकता। इसके तहत, आगामी T20 विश्व कप 2026 के बांगलादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की जाएगी।

सलाहकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी IPL मैचों के बांगलादेश में प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम किसी भी हालत में बांगलादेश, बांगलादेशी क्रिकेट या बांगलादेशी क्रिकेटरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो चुके हैं!”

यह विवाद तब शुरू हुआ जब KKR के मालिक शाहरुख खान पर बांगलादेशी खिलाड़ी खरीदने को लेकर भारत में कुछ राजनीतिक और धार्मिक समूहों ने विरोध जताया। BJP नेता संगीत सोम ने इसे “हिंदुओं की जीत” बताया, जबकि विपक्षी नेता शशि थरूर ने खेल को राजनीति से जोड़ने की आलोचना की। BCCI ने आधिकारिक तौर पर राजनीतिक कारण नहीं बताया, लेकिन “हालिया घटनाओं” का हवाला दिया।

यह मामला भारत-बांगलादेश संबंधों में तनाव को और बढ़ा सकता है, जहां खेल अब कूटनीति का हिस्सा बन गया है।

LIVE TV