सुल्तानपुर में बोल रही बदमाशों की तूती, एक महीने के भीतर दर्जनों घटनाओं से जिले में मचा हड़कंप

सुल्तानपुर। सीएम योगी के लाख निर्देश के बावजूद सुल्तानपुर पुलिस लूट की घटनाओं को रोक पाने में विफल दिखाई दे रही है। हाल ये है कि एक महीने के भीतर लूट की करीब आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

सुल्तानपुर

ऐसा ही एक मामला आज फिर सुल्तानपुर में हुआ। जहाँ दुकान खोल रहे सर्राफा व्यवसायी के साथ बाइक सवार दो बदमाशों के करीब डेढ़ लाख के जेवर और 35 हज़ार की नकदी लूट कर फरार हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है।

दरअसल, मामला कादीपुर कोतवाली के मुस्तफा सरैया बाजार का है। जहाँ प्रतिदिन की भांति सर्राफे का कार्य करने वाले सुनील कुमार अग्रहरि अपने पिता की दुकान से करीब डेढ़ लाख के जेवर और 35 हज़ार नकदी लेकर अपनी दुकान पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी सबसे बड़े मुद्दे पर मुहर, अब नहीं होगी लोकतंत्र की हत्या!

सुनील अभी दुकान का शटर खोल ही रहे थे कि बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे और असलहे की नोक पर उनसे जेवर और नकदी से भरा बैग छीन लिये। जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार बदमाश असलहा लहराते हुये फरार हो गए। घटना के बाद सुनील कादीपुर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:- मकान गिरने से 6 की मौत, परिवार में कोई नहीं बचा जिंदा

बताते चलें की दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के व्यापारियों में खासा रोष है। जिले में एक महीने की भीतर ही लूट और चोरी की दर्जनों घटनायें हो चुकी हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV