पुलिसिया कार्रवाई ने उड़ा दिए लुटेरों के होश, छापा के दौरान धरे गये शातिर बदमाश

रिपोर्ट- लोकेश त्रिपाठी

अमेठी। पुलिस ने शातिर लुटेरों की गैंग को गिरफ्तार करने में एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीते सप्ताह में लुटेरों ने अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र मे कई वारदातों को अंजाम दिया था। इन ताबड़तोड़ घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।

अमेठी पुलिस

संबंधित थाने की पुलिस की सक्रियता के परिणाम स्वरूप 3 शातिर लुटेरों की गैंग को गिरफ्तार कर उनका पर्दाफाश किया।

बता दें थानाध्यक्ष शुकुल बाजार शिवाकांत पांडेय ने कल 31 अगस्त रात सवा नौ बजे मुखबिर की सूचना पर अपनी पूरी टीम सहित मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर तीनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी वे भागने लगे जिससे पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। अंततः उन्हें पकड़ने में कामयाब हो गए।

यह भी पढ़ें:- प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में ठेकेदारों की बोल रही तूती, काम के नाम पर चल रही दबंगई

तीनों लुटेरों के पास व उनके द्वारा बताए गए स्थान से 4 मोटरसाइकिल, 1 साईकिल, 10 मोबाइल फोन, एक तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस, एक आधार कार्ड तथा 2,100 रुपये नकद बरामद किया।

यह भी पढ़ें:- गांव में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, महिला सहित 2 की मौत, 3 घायल

जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर गहलौत ने  किया। इस गिरोह के सभी तीनों लोगो को सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया। साथ में पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की।

देखें वीडियो:-

LIVE TV