घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 2 हज़ार रूपए का इनाम और प्रमाण पत्र
लखनऊ। सड़क दुर्घटना की चपेट में आए लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर अब आपको दो हज़ार रूपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली में चल रही इस अनोखी पहल की तर्ज पर बहुत जल्द यूपी सरकार भी अमल करने जा रही है। परिवहन आयुक्त की सड़क सुरक्षा सेल ने प्रपोजल योगी सरकार के पास भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : सीएम योगी से मिली चंदन की बहन, भाई के लिए मांगा शहीद का दर्जा
अडिशनल कमिश्नर ने बताया कि “सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना में मदद करने वालों को बढ़ावा देने के लिए पुलिस को उससे किसी तरह की पूछताछ न किए जाने के आदेश पहले ही दे रखे हैं। इस मामले में प्रदेश भर के सीएमओ को भी पत्र लिखा जा चुका है। घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को अब पुलिस सिर्फ एक बार ही जांच के लिए बुला सकेगी। गंगाफल ने बताया कि जिलाधिकारी प्रोत्साहन राशि के जरिए दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों के अकाउंट में यह धनराशि सीधे ट्रांसफर कर सकेंगे”।
यह भी पढ़ें : बिटकॉइन निवेशकों पर चला आयकर का डंडा, 1 लाख लोगों को नोटिस जारी
अपर परिवहन आयुक्त ने जानकारी दी कि “पहले चरण में यह योजना सरकारी अस्पतालों के लिए लागू की जाएगी। उसके बाद इसका विस्तार सभी सरकारी व निजी अस्पतालों तक किया जाएगा। घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को सरकारी अस्पताल से प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। इसके बाद उन्हें डीएम की ओर से पुरस्कार राशि दी जाएगी”। उम्मीद है कि इस योजना से दुर्घटना में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम किया जा सकेगा।