
पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक मुंद्रिका सिंह यादव का मंगलवार को इलाज के दौरान यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। मुंद्रिका सिंह यादव डेंगू से पीड़ित थे और सोमवार की सुबह वह अचानक गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भारत-चीन सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा आईटीबीपी : राजनाथ
बिहार के अरवल जिले के डारी बिगहा गांव के रहने वाले मुंद्रिका यादव अपने राजनीतिक जीवन में लालू प्रसाद के खास और काफी करीबी नेता माने जाते थे।
यादव के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।
नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा है, “मुंद्रिका सिंह यादव के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। अपने जीवन काल में मुंद्रिका जी ने समाजवाद एवं राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था। वे कर्मठ समाजवादी और लोकप्रिय नेता थे। उनका समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।”
चुनौतियों से निपटने को तैयार जेटली, बोले- तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ी
लालू ने मुंद्रिका यादव के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि उनकी समाज में गहरी पैठ थी। वह संवेदनशील, जुझारु नेता थे तथा सामाजिक न्याय के हिमायती थे।