चुनौतियों से निपटने को तैयार जेटली, बोले- तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ी
नई दिल्ली। जहां एक और पक्ष विपक्ष में जीएसटी को लेकर वाद-विवाद गर्माता जा रहा है वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेस कर केंद्र के इस फैसले को सही बताया। वित्त मंत्रालय की इस कांफ्रेंस के दौरान जीएसटी से होने वाले बदलावों और नोटबंदी के फायदों को गिनाते हुए उन्होंने केंद्र के इन फैसलों की सराहना की।
ख़बरों के मुताबिक़ जेटली ने कहा कि हिंदुस्तान तीन साल में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी रही।
दिग्गज कंपनी ने जियो पर कसा शिकंजा, सिर्फ 999 रुपये में देगी 4जी स्मार्टफोन
मंत्रालय ने जीएसटी को सबसे बड़ा सुधार बताते हुए कहा कि इसके लागू होने के बाद से भ्रष्टाचार में कमी आई है।
मंत्रालय ने नोटबंदी पर अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से काले धन पर नकेल भी कसने में हम कामयाब रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया कि अगस्त-सितंबर महीने का रिटर्न लेट से भरने वालों की लेट फीस माफ होगी।
इतना ही नहीं जिन लोगों ने लेट फीस के साथ जीएसटी रिटर्न दाखिल किया है, उसे वापस किया जाएगा।
कांफ्रेस में जेटली ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में वित्त मंत्रालय के अंदर अर्थव्यवस्था को लेकर काफी विवेचनाएं की गईं, सरकार ने ये तय कर लिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।
दूरसंचार विभाग ने आरकॉम और एसएसटीए के विलय पर लगाई मुहर
उन्होंने कहा कि देश की बुनियादी अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है और हम चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं।
जेटली ने अपनी बातों में ये भी कहा कि पिछले तीन साल के दौरान जीडीपी की औसत दर 7।5 फीसदी रही।
वित्त मंत्रालय की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अभी विकास दर कम है, लेकिन भविष्य में बढ़ेगी। महंगाई दर कम हुई है। विदेशी पूंजी निवेश बढ़ कर 400 बिलियन डॉलर हुआ।
देखें वीडियो :-