ऋषि ने राहुल गांधी को कह दिया गुंडा, याद दिलाया कपूर खानदान का योगदान

ऋषि कपूर का गुस्‍सामुंबई। सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर का गुस्‍सा कई बार देखने को मिला है। हाल ही में ऋषि के गुस्‍से का शिकार कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी हुए हैं। यूएसए के बर्कले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की दी गई स्‍पीच ने ऋषि को भड़का दिया है।

राजनीति में अपने वंशवाद के लिए राहुल अक्‍सर निशाने पर आते रहते हैं। पार्टी में उनकी मौजूदगी और स्‍थिति पर जब राहुल ने वंशवाद पर बोला तो हर किसी को इसमें घसीट लिया। खुद को सही साबित करने के चक्‍कर में राहुल ने बॉलीवुड हस्तियों से बैर ले लिया है।

यह भी पढ़ें: सूरज पर ग्रहण बना पापा का पुराना अफेयर, तंग आकर डिलीट किया ट्विटर अकाउंट

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान जब रा‍जनीति में वंश वाद की बात छिड़ी तो राहुल गाधी इस मुद्दे को अलग ही ट्रैक पर लेकर चले गए। राहुल ने अपनी स्‍पीच में कहा, ‘देश की कई पार्टियां नेपोटिज्म से घिरीं हुई हैं…अखिलेश यादव हों या करुणानिधी के बेटे स्टालिन सब नेपोटिज्म ही हैं…यहां तक कि अभिषेक बच्चन भी। देश चलेगा कैसे बिजनेस की बात करें तो अंबानी परिवार का ही नाम आता है। कुछ ऐसे ही इंफोसिस के साथ है।’

यह भी पढ़ें:  करण ने माना कंगना का टेलेंट फिर भी सुन रहे खरी खोटी

इस स्‍पीच के बाद हर कोई राहुल से नाराज हो गया है। ट्विटर पर राहुल की स्‍पीच के इस हिस्‍से को कुछ सेलिब्रिटीज से अपना रिएक्‍शन भी दिया। हालांकि सबसे इसपर सबसे ज्‍यादा नाराजगी ऋषि ने जाहिर की है।

ऋषि ने ट्विटर पर धड़ाधड़ एक पर एक ट्वीट कर डाले। उन्‍होंने के अपने ट्वीट में कहा कि बॉलीवुड के 106 साल में 90 साल का योगदान उनके कपूर परिवार का है। उनके परिवार की चार पीढि़ बॉलीवुड से जुड़ी हुई है। वह सभी इंडस्‍ट्री में लोगों के प्‍यार की वजह से मौजूद हैं न कि जबरदस्‍ती और गुंडागर्दी की वजह से।

 

 

 

 

 

LIVE TV