कंट्रोवर्सी किंग ऋषि कपूर को ईद की बधाई देना पड़ा भारी, हुए ट्रोल
मुंबई। ऋषि कपूर बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी बनते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट उन्हें अक्सर विवादों में लाते रहे हैं। कभी ऋषि किसी महिला को लेकर अभद्र टिप्पणी कर देते हैं तो कभी कुछ ऐसा पोस्ट कर देते है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज हो जाती है। इस बार भी उनका पोस्ट ही उन्हें विवादों में लेकर आया है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर ऋषि का ट्वीट करना उनपर भाड़ी पड़ गया। ऋषि ने जामा मस्जिद पहुंचकर वहां नमाज अता लोगों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लोगों को की बधाई भी दी।
ऋषि के इस ट्वीट पर लोंगों के उन्हें लेकर उल्टा सीधा कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने ऋषि के नमाज पढ़ने पर कमेंट किया, तो किसी ने उन्हें पाकिस्तान आने का बुलावा तक दे दिया। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो ऋषि को सलाह दे डाली कि, ‘सर…कश्मीर पाकिस्तान का है, यह आइडिया वहां जरूर सुनाना, तालियां बजेंगी।’
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे को मिल रहा बेइंतेहा प्यार, बन गया रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: #WorldAIDSDay पर राखी सावंत ने शेयर किया ऐसा वीडियो, बौराए लोग
इन सबके अलावा बतद दें, इन दिनों ऋषि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग दिल्ली के चांदनी चौक में हो रही है।
‘राजमा चावल’ को लीना यादव डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा अमायरा दस्तूर, अनिरुद्ध तंवर लीड रोल में हैं। इससे पहले ऋषि की फिल्म ‘मुल्क’ रिलीज होने वाली है। मुल्क की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
Eid Milad-Un-Nabi Mubarak! Prayers offered at Jama Masjid,New Delhi. pic.twitter.com/o6yXpg9Kle
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 2, 2017