मुंबई। राखी सावंत की हरकतें हों या उनके बयान उन्हें सुर्खियों में ले ही आते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो उन्हें खबरों में ले आए हैं। बीते दिन वर्ल्ड एड्स डे था। हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करने वाली राखी वर्ल्ड एड्स डे को कैसे भूल सकती थीं।
वर्ल्ड एड्स डे पर राखी ने दो वीडियो शेयर किए। इन वीडियो को शेयर करते ही राखी बुरी तरह ट्रोल हो गईं। एक वीडियो में राखी कंडोम के बारे में पूछती नजर आईं। दूसरे वीडियो में राखी कहती दिखीं, ‘Use only my condom.’ दो ही वीडियो में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। किसी ने उन्हें लेकर भद्दे कमेंट किए तो किसी ने उन्हें पागल कह डाला।
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे को मिल रहा बेइंतेहा प्यार, बन गया रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: सभी सितारों ने दिखाई स्टाइल पर ग्लैमरस सोनम पर रुकी सबकी नजर
इन वीडियोज में राखी कंडोम का विज्ञापन करती दिखी हैं। राखी हमेशा से ऐसे वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रही हैं।