BSF से रिटायर कर्मचारी की जूते के फीते से गला घोंटकर हत्या, बदमाशों की तलाश में पुलिस

संजय आर्य

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने BSF से रिटायर कर्मचारी सुनील शर्मा के जूते के फीते से गला घोटकर हत्या कर दी। सुनील कॉलोनी की कल्याण समिति के सचिव के पद पर कार्यरत थे।

BSF

परिवार वालों का आरोप है कि नशे के खिलाफ अभियान चलाने की उन्हें सजा मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सिडकुल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर महिला ने कायम की मिसाल, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि BSF में 22 साल तक सरहदों की सुरक्षा करने के बाद सुनील शर्मा कुछ साल पहले ही हरिद्वार लौटे थे। जहां उन्होंने इंद्रलोक कॉलोनी में घर बनाया था।

परिजनों का कहना है कि वह कॉलोनी में लगातार फल फूल नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते आ रहे थे। जिसके लिए परिवार वालों ने उन्हें कई बार रोका लेकिन वह समाज से नशे को समाप्त करने की मुहिम पर अड़े रहे।

जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। परिवार वालों का तो यहां तक भी कहना है कि इस मुहिम में लगे और लोगों की भी जान जा सकती है। मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई एक दो लोगों के काबू में आने वाला नहीं था। पूरी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।

सुनील की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनील बेहद जिंदादिल इंसान थे। उनमें काम करने का जज्बा था उनकी हत्या से उन्होंने एक मेहनती आदमी को दिया है। स्थानीय लोग हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है हरीश रावत, पूर्व मंत्री ने भी ठोका दावा

अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ आरती का कहना है कि जिस समय सुनील को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिडकुल क्षेत्र में हुए हत्याकांड से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। एसपी का कहना है कि इंद्रलोक कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र के कमरे में सुनील शर्मा की जूते के फीते से गला घोटकर हत्या की गई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV