इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है हरीश रावत, पूर्व मंत्री ने भी ठोका दावा

रिपोर्ट- तापस कुमार  विश्वास 

रुद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस तरह ऊधमसिंह नगर नैनीताल संसदीय सीट क्षेत्र से सक्रियता बढ़ा रहे है। दरअसल हरीश रावत इन दिनों लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को वह खासतौर पर रुद्रपुर में पहली बार ईदगाह पर ईद मिलने पहुंचे। वह जिस तरह लोगों से ईद मिल कर उन्हें मुबारकवाद दे रहे थे उससे यह संदेश देने की कोशिश की थी कि वह उनके काफी नजदीक हैं और उनके सुख दुख में उनके साथ खड़े हैं।

ईद मिलते हरीश रावत

अब लोकसभा चुनाव के लिए काफी कम वक्त रह गया है। ऐसे में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री की लोकसभा क्षेत्र में सक्रियता से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि श्री रावत की नजर अब ऊधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट पर है। इस लोकसभा क्षेत्र से इस बार प्रत्याशी बदले जाने की संभावना है, क्योंकि पिछला लोकसभा चुनाव पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा हार गए थे। पिछले चुनाव में भी श्री बाबा को प्रत्याशी बनाने को लेकर काफी विरोध हुआ था। बाबा पर काशीपुर क्षेत्र में ही सिमट कर रह जाने के आरोप लगे थे, लेकिन सिटिंग गेटिंग के फार्मूले के तहत उन्हें टिकट दिया गया था।

 

बाबा को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मोदी लहर का वास्ता देकर कांग्रेस ने अपनी साख बचाई थी, लेकिन कांग्रेस अंदर से जानती थी कि बाबा से कार्यकर्ताओं की नाराजगी थी। वैसे यह लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। यूं तो इस लोकसभा क्षेत्र से कई नेता चुनाव लडऩा चाहते हैं, मगर श्री रावत की इस क्षेत्र में अधिक दिलचस्पी लेने से यह संदेश जा रहा है कि पूर्व मंत्री हरीश रावत भी यहां से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि हरीश रावत पूर्व में हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं, लेकिन हरिद्वार की तुलना में इस क्षेत्र में श्री रावत की सक्रियता अधिक है जो सियासत के समझदार लोगों के लिए एक इशारा है। शनिवार को श्री रावत खासतौर पर ईद मिलन कार्यक्रम में भाग लेने ईदगाह पर पहुंचे। वह देर रात ही रुद्रपुर पहुंच गए थे। यहां से शिरकत करने के बाद वह कैंची धाम के लिए रवाना हुए।

इस सीट से नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी ऊधमसिंह नगर नैनीताल क्षेत्र से चुनाव लडऩे की इच्छुक बताई जाती हैं। हालांकि उनकी सक्रियता अभी अपेक्षाकृत कम है, लेकिन लोकसभा चुनाव लडऩे की इच्छा वह जाहिर कर चुकी हैं।

यह भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड में हो गया कांड!

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सक्रियता पर उनके लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की तैयारी संबंधी एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि वह खुद लोकसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे हैं। कहा कि उन्होंने पहले भी लोकसभा चुनाव लडऩे की इच्छा पार्टी हाईकमान से जताई थी, लेकिन पैनल में उनका नाम होने के बाद भी तब उन्हें टिकट नहीं मिल सका था। कहा कि वैसे पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाएगी वह उसे चुनाव लड़ाएंगे, लेकिन वे खुद लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं तथा अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

LIVE TV