दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में सैलरी न मिलने से रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज़ बेहाल

दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में एक बार फ़िर अव्यवस्था का मंज़र देकने को मिस रहा है। रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे OPD का काम बाधित है और मरीज़ों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेज़िडेंट डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें तीन महीने से सैलरी नहीं मिली और साथ ही साथ DA भी रोक दिया गया है। पिछले साल भी डॉक्टरों ने सैलरी रुकने पर हड़ताल की थी, जिसके बाद प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने पर डॉक्टरों ने हड़ताल ख़त्म की थी। आश्वासन के बावजूद एक बार फिर अस्पताल प्रशासन और NDMC द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है।

डॉक्टरों की मानें तो, ‘पिछली बार भी इन्होंने आश्वासन दिया पर हमारी एक भी माँग पूरी नहीं की। लिखित में दिया था कि सैलरी पास करेंगे, मगर फिर भी सैलरी पेंडिंग करने लगे। सातवें वेतन आयोग का एरियर भी अभी नहीं दिया। हड़ताल की वजह से मरीज़ों को परेशानी न हो इसलिए अभी एमरजेंसी सर्विस पर कोई रोक नहीं लगी है, मगर OPD सेवा प्रभावित हो रही है।’

डॉक्टरों का कहना है कि, “हड़ताल अनिश्चितकालीन है। जब तक प्रशासन हमसे बात कर के मामले को हल नहीं करता डॉक्टर हड़ताल करते रहेंगे। बार-बार इस तरह की परेशानी की वजह से अब घर चलना भी मुश्किल हो गया है। पैसे दूसरों से माँग कर के घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। बार-बार डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद भी हिन्दूराव अस्पताल में डॉक्टरों की सैलरी समय से नहीं आती। जिसकी वजह से डॉक्टरों के साथ साथ मरीज़ों को भी परेशानी सामना करना पड़ता है।”

यह भी पढ़ें – मुर्दाघर के डीप फ्रीज़र में रखा था शख्स का शव, अगले दिन हो गया ज़िंदा, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार

LIVE TV