
इस गणतंत्र दिवस पर राजस्थान का नाम रोशन करेंगी वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़। बता दें कि स्वाति राठौड़ राजस्थान की वीर भूमि नागौर की रहने वाली हैं। वहीं इस 26 जनवरी को होने वाली फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। स्वाति की इस उपलब्धि ने राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। साथ ही अपने माता-पिता का सीना भी गर्व से ऊंचा किया। खास बात यह है कि इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब गणतंत्र दिवस में होने वाली फ्लाई पास्ट का नेतृत्व किसी महिला पायलट के द्वारा किया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वाति वायुसेना दिवस पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व कर चुकी हैं। नागौर के प्रेमपुरा में रहने वाली स्वाति ने जयपुर के आईसीजी कॉलेज 12वीं तक पढ़ी और अजमेर में रहकर आगे की पढ़ाई पूरी की। स्वाति के पिता भवानी सिंह कृषि विभाग में उप निदेशक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। स्वाति की इस उपलब्धि से पूरे राजस्थान में जलसा मनाया जा रहा है वहीं स्वाति के परिजनों ने भी इस बात को लेकर उत्साह मनाया। स्वाति की यह उपलब्धि उन लोगों के सवालों का जवाब है जो बेटियों की काबलियत पर संदेह करते हैं।
