लम्बे समय बाद स्ट्रोक्स को मिली राहत, घरेलू क्रिकेट में दिखाएंगे जौहर
लंदन। ब्रिस्टल विवाद के बाद टीम से बाहर हुए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्ट्रोक्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने हालांकि इस बात को साफतौर पर जाहिर नहीं किया है, लेकिन वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक स्टोक्स को बोर्ड ने एनओसी दे दी है। स्टोक्स को अपने किट बैग के साथ हेथ्रो हवाईअड्डे पर देखा गया था।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : दोबारा नंबर-2 पर पहुंचे पुजारा
ईसीबी ने कहा है कि स्टोक्स अपने निजी दौरे के लिए न्यूजीलैंड जा रहे हैं।
ब्रिस्टल में हुए विवाद के कारण स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया था। एवोन और समरसेट पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है। इसी जांच के लंबित होने के कारण स्टोक्स को अनिश्चितकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबति कर दिया गया है।
11 दिसम्बर को होगी बीसीसीआई की विशेष आम बैठक
एक बार जब इस जांच का फैसला आ जाएगा तो ईसीबी अपनी अनुशास्तमक कार्रवाई करने के बाद स्टोक्स के ऊपर अपना फैसला देगी।
इसी कारण स्टोक्स आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं।