RELIANCE JIO  ने लॉन्च किए नए टैरिफ प्लान, पहले की तुलना में हुआ महंगा…

रिलायंस जियो ने आखिरकार बुधवार को अपने नए टैरिफ प्लांस पेश किए हैं। जियो ने नए प्लांस छह दिसंबर से जनता के लिए लागू किए जाएंगे। जियो ऑल-इन-वन प्‍लांस की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह नए प्लांस एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के टैरिफ प्लांस से सस्ते हैं। इस प्लांन के साथ जियो टीवी पर भी अब 600 से ज्यादा चैनल देखने को मिलेगे। साथ ही जियो सिनेमा पर 10,000+ फिल्में और कई सारे शोज मिलेंगे। वहीं जियो क्लाउड पर 5 जीबी स्टोरेज फ्री में मिलेगी।

All In One प्लान के तहत कस्टमर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. शुरुआत करते हैं 199 रुपये के प्लान के साथ. इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी. इसके तहत  जियो से जियो फ्री कॉल्स हैं. जियो से दूसरे नेटवर्क पर आप सिर्फ 1000 मिनट ही बात कर पाएंगे.

दूसरा प्लान 399 रुपये का है. इस प्लान के तहत भी आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 2 महीने की होगी. इसके तहत जियो से जियो फ्री कॉल्स, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 मिनट कॉलिंग दी जाएगी.

तीसरा प्लान 555 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने की है. इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स हैं. जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट की कॉलिंग मिलेगी.

कुशीनगर में मिड डे मील की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी से बदसलूकी

चौथा प्लान 2199 रुपये का है. इस प्लान के तहत 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा और इसके साथ जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग है. इस प्लान के साथ 12000 मिनट्स दिए जाएंगे जिसे आप जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज कर सकते हैं.

1 महीने वाले प्लान में में तीन अलग अलग पैक्स हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं. मैक्सिमम 3GB तक डेटा मिलेगा. ध्यान रखें कि एक महीने का मतलब यहां 28 दिन है.

इसी तरह 3 महीने के प्लान में तीन दो पैक्स हैं. यहां हर दिन 2.5GB डेटा हर दिन दिया जाएगा. हालांकि 555 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा मिलेगा. 12 महीने का एक ही प्लान है.

6  दिसंबर से ये सभी प्लान लागू हो रहे हैं. अगर इससे पहले आप तीन चार पैक्स से रिचार्ज कराएंगे तो वैलिडिटी खत्म होने पर अगला पैक शुरू हो जाएगा.

LIVE TV