कुशीनगर में मिड डे मील की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी से बदसलूकी

Report:-Pradeep Yadav/Kushinagar

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बाद सोनभद्र में मिड डे मील में यूपी सरकार की जो किरकिरी हुई है,उससे शायद सब वाकिफ है,यूपी के कुशीनगर में भी मिड डे मील की रियाल्टी चेक करने के लिए सुकरौली ब्लाक के एबीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित जूनियर और प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील की कवरेज करने पहुँचे.

प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापक शिल्पी मिश्रा भड़क गई मीडिया टीम के साथ बदसलूकी की कैमरा मैन को कवरेज से रोका,आखिर मैडम का आपा खोने की वजह क्या थी,तो एक नज़र उस वीडियो को देखे जो एक पंक्ति में बिना चटाई के बैठे बच्चे सूखा चावल ही खा रहे है.

मिड डे मील की कवरेज

आपको बता दे कि शनिवार को मेनू के हिसाब से चावल और सोयाबीन युक्त पोषण भोजन देना ज़िमेदारी है,अब उसी ज़िमेदारी को कैमरे ने कैद किया तो मैडम जी बातिमीजी पर उतारू हो गई,मीडिया को धमकी दे डाली,यानि कि यू कहे तो अधिकारियों के नाक के नीचे ही मिड डे मील में खेल था जो मीडिया ने कवरेज कर लिया.

मैडम ने जिला बेसिक अधिकारी के आदेश लाने और दिखाने की बात करते हुए बदसुलूकी की,आपको बता दे कि जिस कमी को प्रधानाध्यापक ने रोका दरसल वह बच्चो की थाली में पड़े सूखे चावल थे,यह हाल एक अधिकारी के कार्यालय के परिसर में स्थापित विद्यायल का हाल है तो फिर जिले के अन्य विद्यायल की आप सोचे क्या हाल है.

खेत की रखवाली कर रहा युवक हुआ गायब, परिजनों ने लगाया हत्या कर शव गायब करने का आरोप

बिना चटाई के फर्श पर बैठे बच्चे सूखे चावल खाते बच्चे यानि कि कैमरे की नज़र से इसी कमी को छुपाने का प्रयास किया गया या फिर अधिकारी कार्यालय में कुछ और था,पर जो भी हो मीडिया को कवरेज से रोकना सवांददाता को विद्यायल परिसर से बाहर का रास्ता दिखाना कही न कही कमी को छुपाना ही थी जो प्रधानाध्यापक शिल्पी मिश्रा के द्वारा किया गया।

LIVE TV