सनसनीखेज लेटर में खुलासा, इस तरह थी मोदी को मारने की साजिश

मुंबईदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान को खतरा है। इस बड़ी साजिश का सनसनीखेज खुलासा महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने एक पत्र के द्वारा किया है। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात कही गयी है।

नरेन्द्र मोदी

दरअसल भीमा-कोरेगांव में जनवरी में हुई हिंसा में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। जिसमें पुणे पुलिस को एक आरोपी के घर से ऐसा पत्र मिला है, जिसमें ‘राजीव गांधी की हत्या’ जैसी प्लानिंग का जिक्र किया गया है।

पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात कही गयी है।

पत्र में कहा गया है कि मोदी ने 15 राज्यों में भाजपा को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। यदि ऐसा ही रहा तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी… कॉमरेड किसन और कुछ अन्य वरिष्‍ठ कॉमरेड्स ने मोदी राज को समाप्त करने के लिए कुछ मजबूत कदम बताये हैं।

यह भी पढ़े: कैसे होगा काम… जब सीएम योगी के प्रमुख कर रहे पैसों की मांग

“हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं…यह आत्मघाती जैसा प्रतीत होता है और इसकी भी अधिक संभावनाएं हैं कि हमें सफलता हाथ नहीं लगे, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे”।

पुणे पुलिस ने सुधीर ढवाले को मुंबई, रोना जैकब विल्सन को दिल्ली, वकील सुरेंद्र गडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया। सभी को पुलिस ने गुरुवार को सत्र न्यायालय में पेश किया था. जिसके बाद उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि आरोपियों को भीमा-कोरेगांव में 1 जनवरी को हुई हिंसा से ठीक एक दिन पहले आयोजित यलगार परिषद के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवाद) से जुड़े होने, विवादास्पद पर्चे बांटने, नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।

LIVE TV