‘पद्मावत’ की शान बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर पूरी की गोल्डन जुबली

मुंबई। बॉक्‍स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज हुए 50 दिन से ज्‍यादा का समय हो गया है। पर्दे पर 50 दिन पूरे करने के साथ ही फिल्म ने कमाई के मामले में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कर लिया है।

300 करोड़ की कमाई से साबित होता है कि पर्दे पर पद्मावत अपनी आन बान और शान बरकरार रखने में कामयाब हुई है। फिल्‍म को स्‍क्रीन तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इसकी कमाई सभी विरोधियों में मुंह पर जोरदार तमाचा लगाया है।

फिल्म की बेहतरीन परफॉर्मेंस से इसके मेकर्स और स्टारकास्‍ट को बेहद खुशी मिली है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान इस पर रणवीर सिंह का बताया कि यह एक ‘ऐतिहासिक’ फिल्म है, जो उनके करियर में अहम रहेगी।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई। इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ और रजा मुराद जैसे स्‍टार्स लीड रोल में थे।

रणवीर ने बताया, ‘पद्मावत हमारे देश की एक ऐतिहासिक फिल्म है। मुझे बेहद खुशी है और मैं अभिभूत हूं कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों द्वारा पंसद की गई।’

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का के नक्‍शे-कदम पर चली यह एक्‍ट्रेस, कर ली सीक्रेट शादी

उन्होंने बताया, ‘यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब है और मेरी पहली फिल्म 300 करोड़ में शामिल हुई है। ‘पद्मावत’ की यादें बहुत खास होंगी।’

उन्होंने खिलजी जैसी भूमिका के लिए भंसाली का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह हमेशा उनके काम को चमकाएगी।

 

LIVE TV