कँगना के बयान को लेकर वरूण गाधी ने कहा इसे में पागलपन कहूं या देशद्रोह?

यूं तो कँगना किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों  में बनी रहती है लेकिन, इस बार कँगना ने कुछ इस तरह का बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जम कर लोग उनका ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल अजादी को लेकर कँगना ने एक बेतुका बयान दिया हैं।

इस बयान में कँगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बयान को लेकर भारतीय जनाता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने कहा कि मैं उनके इस बयान को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोही दरअसल कँगना का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह 1947 की बात कर रही हैं इस वीडियों में उन्होंने कहा है कि भारत  को आजादी  नहीं बल्कि भीख मिली थी। वास्तव में आजादी 2014 में मिली है। इस बेतुके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

इस बेतुके बयान पर बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान तो, कभी उनके हत्यारों का सम्मान इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोही? कँगना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए है और कई लोगों ने अवार्ड पाने के लिए इस तरह का बयान दिया है इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप ने ट्वीट किया कि यदि शोहरत मिले तो सोनू  सूद  बनना कँगना नहीं। दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रेसिडेंट ने ट्वीट कर निशाना साधा कहा कि ऐसे लोगों को पद्मश्री  देनी वाली सरकार को जवाब देना चाहिए क्या हम कुर्बानियों में मिली ‘आजादी’ के 75वे वर्ष का जश्न मना रहे है, या आपके भक्तों के अनुसार ‘भीख में मिली’ आजादी का।

LIVE TV