आकर्षक कीमत और फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 9 PRO

नई दिल्ली।  स्मार्टफोन की दुनिया में रेडमी ने अपनी सीरीज का नौवां जेनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स भारत में तैयार नेवीगेशन सिस्टम नैवआईसी से लैस हैं। इस स्मार्टफोन की डिजाइन, रंग, कैमरा और मैक्स परफार्मेस सभी को काफी पसंद आएंगी।

Redmi Note 9 PRO

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स तीन कलर वेरिएंट- इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. यह फोन 6जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999, 16,999 और 18,999 रुपये रखी गई है. ये फोन मी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 25 मार्च से उपलब्ध होंगे।

परियोजना सहायक के लिए आईआईटी रुड़की में निकली वेकेंसी, जानिए चयन प्रक्रिया….

रेडमी नोट 9 प्रो भी इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. यह फोन 4जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा. इसकी कीमत क्रमश: 12,999 और 15,999 रुपये होगी और इसकी बिक्री डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 17 से शुरू हो जाएगी. दोनों डिवाइस जल्द ही सभी ऑफलाइन पाटनर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

 

LIVE TV