फुल मेटल बॉडी और 13MP कैमरा के साथ Redmi Note 4 ने मारी धाकड़ एंट्री   

Redmi Note 4नई दिल्ली। श्याओमी मोबाइल कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 की सफलता को देखते हुए अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में साल का पहला स्मार्टफोन Redmi Note 4 पेश किया। इसके साथ ही कंपनी कई धमाकेदार डिवाइस पेश करने की तैयारी में है।

Redmi Note 4

रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 12,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी है। यह पूरी तरह से मेटल बॉडी से लैस है जो हाथ में सही तरीके से फिट हो जाती है।

इसके किनारे स्लिम हैं तथा इसका अगला हिस्सा 2.5डी कव्र्ड ग्लास से लैस है। इस डिवाइस में हाइब्रिड सिम ट्रे है। इसमें दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

पिछला कैमरा दोहरा एलईडी फ्लैश के साथ है और उसका एपरचर एफ 2.0 है, जो पीडीएफ (फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस) तकनीक से लैस है। इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी लगी है जिसे निकाला नहीं जा सकता है। यह बैटरी एक घंटे चार्ज करने पर 100 मिनट का टॉक टाइम देती है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने कर इसका जमकर इस्तेमाल करने पर यह 20 घंटों का बैकअप देती है।

इसका स्क्रीन 5.5 इंच है जो फुल एचडी डिस्प्ले वाला है जो बेहद स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो दिखाती है। इसमें 2 जीबी का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जो एसफाल्ट 8 जैसे भारीभरकम गेम को स्मूथ तरीके से संभालने में समर्थ है और इस पर मल्टीटास्किंग बेहद आसान है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ताथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

LIVE TV