कानपुर वनडे में रोहित और विराट ने शतकीय पारियों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
नई दिल्ली। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच कितना अहम है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 338 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा है। साथ ही भारत को इस लक्ष्य तक पहुँचाने में बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दी।
रोहित और विराट के रिकार्ड्स
भुवनेश्वर ने माना न्यूजीलैंड है खास, दी श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से बेहतरीन चुनौती
मैच में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 106 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 15वां वनडे शतक पूरा करते हुए टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की इस मामले में बराबरी कर ली।
सहवाग ने 230 वनडे में 15 शतक लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 160 वनडे मैचों में ये कारमाना कर दिखाया। इस तरह रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी 165 पारियों पूरी करते हुए इस मैच में 150 छक्के भी पूरे किए। रोहित से पहले ऐसा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, एम एस धोनी और युवराज सिंह ने किया हैं।
रोहित शर्मा इस साल यानि 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने अबतक कुल 33 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा रोहित ने 2017 में 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं।
स्टोक्स की मदद करने आगे आया ‘गे’ जोड़ा, कहा- बेन रियल हीरो हैं
रोहित के अलावा मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेलते हुए अपने खाते में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया। कोहली ने साल 2017 में 2000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन अपने खाते में जोड़ और इस मामले में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली।
हालांकि कोहली ने अबतक अपने करियर में चौथी बार एक साल में 2000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं, जबकि गांगुली और द्रविड़ ऐसा 3-3 कर चुके हैं।
बता दें कि सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीत बराबरी पर है और आखिरी मैच जीत दोनों ही टीमें सीरीज अपने-अपने नाम करना चाहेंगी।