मैनपुरी उपचुनाव पर शिवपाल और अखिलेश के बीच हो गई सुलह, अखिलेश ने ‘चाचा’ शिवपाल को बनाया स्टार प्रचारक

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर उपचुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को मनाने की कवायद में जुट गए हैं, इस बीच सपा प्रमुख ने एक तस्वीर ट्वीट कर सभी कयासों और अटकलों पर रोक लगा दी है। अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर में मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव नजर आ रहे हैं।

तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश ने लिखा- नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ  मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है! सपा प्रमुख के इस ट्वीट के बाद अब माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव को मनाने की कवायद पूरी हो गई है और वह स्पष्ट तौर पर चुनाव में डिंपल का साथ देंगे।

डिंपल के नामांकन में शामिल नहीं हुए थे शिवपाल

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की आपसी अनबन काफी पुरानी है, लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद माना जा रहा था कि चाचा-भतीजे सारी अदावत को भुलाकर एक साथ आ जाएंगे। मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार से लेकर अस्थि कलश विसर्जन और शांति पाठ तक शिवपाल यादव-अखिलेश यादव के बीच प्यार दिखा था, जिसके बाद कयास लग रहे थे कि चाचा भतीजे के बीच तल्खियां मिट गई हैं और मुलायम कुनबा फिर से एकजुट है। लेकिन डिंपल यादव के मैनपुरी में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त न तो शिवपाल यादव दिखे थे और न ही उनके बेटे आदित्य यादव, इसके बाद से शिवपाल की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे।

LIVE TV