
नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश ऋषि को इंडिया गेट पर बिना हेलमेट बाइक चलाना महंगा पड़ गया। मुकेश ऋषि रावण का भेष बनाकर लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने हेलमेट न पहनने के कारण रोक लिया। रावण के गेटअप में होने के कारण मुकेश ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, तो उन्होंने अपना चालान कटवा लिया। पुलिस ने भी ख़ुशी-ख़ुशी रावण का 100 रूपए का चालान काट दिया।
‘कुरान’ से निकाल कर रामदेव ने मुस्लिमों को दिया बड़ा सबक, कहा- सबकुछ छोड़कर अपनाएं गोमूत्र
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया मुकेश ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जुर्माना भरा। मुकेश को जब पुलिस ने रोका तब वो रावण के गेटअप में थे और किसी न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे। मुकेश को देखकर लग रहा था कि रावण के गेटअप में होने के कारण ही उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया होगा।
दशहरा रैली में बोले मोहन भागवत- वोट बैंक के लिए देशद्रोहियों का समर्थन कर रही ममता सरकार!
लेकिन कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं, जिस बात को ध्यान में रखते हुए उनका चालान काट दिया गया। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लोग आधुनिक रावण को पुष्पक विमान की बजाय हार्ले डेविडसन पर देख काफी खुश थे।