नाबालिग के साथ बलात्कार कर कुंए में फेंका, उसके बाद जो हुआ वो और भी हैरान करने वाला

रिपोर्ट- रामचन्द्र सैनी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सूबे की योगी सरकार अपराध नियंत्रण में फेल साबित हो रही है।

बलात्कार

सरकार के सरकारी मुलाजिमों की कारगुजारियां अपराध और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिले में तो कानून नाम की जैसे कोई चीज ही नहीं रह गयी है।

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला की हत्या व एक दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटनाओं ने पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दिया है।

यह मामला फतेहपुर जनपद है। जहाँ कौशाम्बी जनपद से अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर किशोरी को मरा समझ कुंए में फेक फरार हो गए।

ग्रामीण महिलाओ ने कुंए से बचाओ बचाओ की आवाज सुन किशोरी को कुंवे में देख पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को कुंए से निकाल हॉस्पिटल में भर्ती करा जाँच में जुट गई है।

फतेहपुर जिले में मनचले और अपराधी ऐसी घटनाओं को आये दिन अंजाम देकर पुलिस को चुनौती-दर-चुनौती पेश कर रहे हैं। और पुलिस जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों के गिरेबान में हाथ डालना तो दूर की बात रही। घटना का खुलासा करने के करीब तक पहुंच ही नहीं पा रही है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के इरादतपुर तेजू गांव में एक दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर उसका गला दबाने के बाद मरा समझ कर पास स्थित कुंआ में फेंक कर मनचले फरार हो गये। नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के लिये मनचले कौशाम्बी जिले के सौरईबुजुर्ग ननिहाल गयी किशोरी को बीती देर शाम जंगल शौच जाते समय बाइक में जबरन उठाकर इरादतपुर गांव लाये और गांव के बाहर एक सूखे कुंआ के पास तीन युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से मुंह काला करने के बाद उसका गला दबा दिया।

मनचलों ने उसे मरा समझ कर कुआ में फेंक दिया। और मौके से फरार हो गये। वारदात की जानकारी सुबह तब हुई जब आज भोर पहर लोग जंगल जा रहे थे, तो कुंए के अन्दर से कराहने की आवाजें सुनी।

आवाज सुनते ही ग्रामीण कुआ के पास पहुंचे, अन्दर झांका तो नजारा देख कर सभी दंग रह गये। किशोरी को किसी तरह से कुंआ से बाहर निकाला गया। उसके बाद परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को नामजद तहरीर दिया।

यह भी पढ़ें:- पुलिस के इस काम को जान कर आप भी कहेंगे वाह-वाह

पुलिस ने किशोरी को गंभीर अवस्था में डॉक्टरी मुआयना कराने के लिये जिला महिला चिकित्सालय भेजा है। गौरतलब है कि किशोरी अपनी मां के साथ कई दिन पहले इरादतपुर गांव से ननिहाल कौशाम्बी के सौरई बुजुर्ग गयी थी।

यह भी पढ़ें:- योगी के मंत्री ने बताया भाजपा के काम करने का तरीका

वहीँ एसपी राहुल राज ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुदकमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा गया हैं, मेडिकल रिपोर्ट आते ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV