पुलिस के इस काम को जान कर आप भी कहेंगे वाह-वाह

बांदा| यूं तो पुलिस अपनी गुंड़ागर्दी के लिए बदनाम है पर आज यूपी पुलिस के इस काम को जानकर बिना शाबाशी दिए बिना नहीं रह पायेंगे।उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने रविवार तड़के कालिंजर किले के जंगल में बदमाशों से हुई कथित मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 21 सितंबर से अगवा टाइल्स व्यापारी को भी इनके चंगुल से सकुशल मुक्त कराने का भी दावा किया है।

पुलिस के इस काम को जान कर

जनता को गर्व होगा पुलिस के इस काम को जानकर 

यह भी पढ़ें: पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, नहीं चल रहा 100, 112 और 1090 हेल्पलाइन नंबर

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की ओर से नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे से कालिंजर किले के नीचे जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 21 सितंबर को बांदा शहर से फिल्मी स्टाइल में अगवा टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर उर्फ नीलू को सकुशल मुक्त करा लिया है और पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के इस काम को जानकर बदमाशों में फैलेगी दहशत

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली हाथ में लगने से स्वात टीम के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह घायल हुए हैं, जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश राजेंद्र के पैर में लगी है। इंस्पेक्टर और बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV