इन शर्तों के साथ रणवीर-दीपिका ने शादी में भुलाया मेहमानों को

मुंबई.बॉलीवुड रणवीर और दीपिका की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है. अब शादी में सिर्फ एक दिन बाकी फैंस इन दोनों की शादी की तस्वीरें या उससे जुड़ी ख़बरें पाने को उत्साहित है.

फैंस शादी के बाद दोनों को पति-पत्नी के रूप में देखने को बेताब हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की 14-15 नवंबर को इटली के “लेक कोमो” में शादी की रस्में निभाई जाएंगी. शादी 2 रीति-रिवाजों से हो रही है.

 

14 नवंबर को कोंकणी परंपरा में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी. 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. इस ग्रैंड वेडिंग पर सभी की नजरें टिकी हैं.

छठी मां की कृपा के लिए राशि के अनुसार दें सूर्य को अर्घ्य

बात्दें दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्‍शन 28 नवंबर को मुंबई में होने जा रहा है. इस रिसेप्‍शन के कार्ड्स भी उनके दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों तक पहुंच गए हैं. इस कार्ड में इस जोड़ी न अपने महमानों से अपील की है कि वह इस शादी में कोई गिफ्ट न लेकर आएं. लेकिन अगर वह कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो वह इस मौके पर ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ को दान कर सकते हैं.

ये एनजीओ दीपिका पादुकोण का है, जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित जागरूकता बढ़ाने का काम करता है. दीपिका पादुकोण खुद डिप्रेशन की मरीज रह चुकी हैं और इसके बारे में खुलकर बात करती रही हैं.

 

सूत्रों के मुताबिक जहां शादी हो रही है उस लग्जरी प्रोपर्टी में एक कमरे का न्यूनतम किराया 400 यूरो (करीब 33,000 रुपये) है. प्रॉपर्टी में 75 कमरे हैं. इस हिसाब से देखें तो दीपिका रणवीर रोजाना प्रॉपर्टी के किराए के रूप में 24,75,000 रुपये खर्च कर रहे हैं. एक हफ्ते के लिए दोनों 1,73,25,000 रुपये किराए में खर्च करेंगे.

LIVE TV