छठी मां की कृपा के लिए राशि के अनुसार दें सूर्य को अर्घ्य

छठी का त्योहार आज पूरे जोर-शौर से मनाया जा रहा है। इसके पूजा में कोई कमी ना हो लोग इस बात का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं। चार दिनों के छठ महापर्व में आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। मान्यता है कि इस पावन दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने से इस जन्म के साथ-साथ, किसी भी जन्म में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे राशि के अनुसार सूर्य को जल अर्घ्य करें।

छठी

मेष – 5 चम्मच शुद्ध घी पानी में मिला कर सूर्य को जल अर्घ्य करें।

वृष – जल में कच्चा दूध मिला कर जल अर्घ्य करें।

मिथुन – साबुत उड़द के तीन दाने पानी में मिलाकर सूर्य देव को जल अर्घ्य करें।

कर्क – चांदी का एक सिक्का जल में डालकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं।

सिंह – गेहूं के सात दाने जल में मिलाकर पानी सूर्य देव को अर्पित करें।

कन्या – पानी में छोटी इलायची के तीन दाने सूर्य देव को अर्घ्य करें।

छठ स्पेशल – सूर्य की कृपा के सभी तरह के रोगों का नाश होता है, इस तरह सूर्य को अर्ध्य करें जल

तुला – शहद की तीन बूंदें जल मिलाकर सूर्य को चढ़ाएं।

वृश्चिक – शहद की तीन बूंदें जल मिलाकर सूर्य को चढ़ाएं।

धनु – एक चुटकी हल्दी जल में मिलाकर अर्घ्य करें।

मकर – एक लोहे का छल्ला पानी में मिला कर सूर्य देव को अर्घ्य करें।

कुंभ – काली उड़द के कुछ दाने जल में मिलाकर अर्घ्य करें। जल में ठेकुआ मिलाकर भी चढ़ा सकते हैं।

मीन– जल में हदी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ा सकते हैं।

 

LIVE TV