रणवीर-दीपिका की शादी में बॉलीवुड से शामिल होंगे सिर्फ ये चार लोग
मुंबई.बॉलीवुड के बाजीराव अपनी मस्तानी की शादी में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. शादी की तैयारियां इटली के लेक कोमो में जोरों से चल रही हैं, लेकिन दोनों ही सेलेब्स ने अपनी शादी को इतना प्राइवेट रखा है कि उनकी शादी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ सकी हैं.
उनकी शादी से जुड़ी ज्यादा जानकारी भले ही सामने न आई हो, लेकिन ग्रैंड वेडिंग के बाद मुंबई और बेंगलुरु में रिसेप्शन का आयोजन होगा. दीपवीर के मुंबई रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड सामने आया है.
Chhath Puja 2018: इन चीजों के बिना छठ पूजा कभी नहीं हो सकती पूरी
सूत्रों के मुताबिक 1 दिसंबर को अपना वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में देने वाले हैं. लेकिन अब ‘पिंकविला.कॉम’ की खबर के मुताबिक ये रिसेप्शन 1 दिसंबर नहीं बल्कि 28 नवंबर को होने वाला है. पिंकविला ने रणवीर-दीपिका की शादी का एक कार्ड भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/BqC7ihmjZwf/?utm_source=ig_embed
रणवीर और दीपिका 10 नवंबर को इटली रवाना हुए थे. 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. जिसमें करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, वंदना मोहन उनकी वेडिंग प्लानर हैं. उन्होंने इटली में कई हाई-प्रोफोइल शादियां प्लान की हैं. दीपवीर की शादी के मेन्यू में इंडियन और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों को सलेक्ट किया गया है. The Wedding Filmer की टीम को तस्वीरों के लिए बुक किया गया है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिया ‘पंगा’, जाने क्या हैं पूरा मामला
रणवीर और दीपिका की शादी में ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है. अगर बॉलीवुड की बात करें तो इंडस्ट्री से सिर्फ चार लोगों को ही न्योता भेजा गया है. ये चार लोग हैं शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, फराह खान और संजय लीला भंसाली.
दीपिका की ओर से शाहरुख खान और फराह खान को तो रणवीर की ओर से आदित्य चोपड़ा को बुलाया गया है. वहीं संजय लीला भंसाली दोनों के ही खास दोस्त हैं इसलिए दोनों की ओर से वो दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंच सकते हैं.