बॉलीवुड का ये एक्स-कपल होगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मामनित
मुंबई। इस साल की शुरुआत बॉक्स ऑफिस और बॉलीवुड के लिए खास हुई ही है। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह फिल्में कमाल और धमाल मचा रही हैं उसी तरह स्टार्स की लाइफ भी हैपनिंग बनी हुई है। वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारे बुलंदियों पर हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी चमक के आगे बाकियों की चमक भी फीकी पड़ने लगी है। वो नाम अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह का है।
बॉक्स ऑफिस की कमाई ने इनको कई बार खुशी मनाने का मौका दिया है लेकिन ये साल इनके लिए कुछ बहुत स्पेशल लेकर आया है। इससे दोनों के करियर को नई पहचान और उड़ान मिलेगी। इस साल रणवीर और अनुष्का को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2018 की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस बात की ऑफिशियल घोषणा की जा चुकी है।
रणवीर को उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने के लिए बतौर बेस्ट एक्टर चुना गया है। उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स आफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अपने किरदार के लिए रणवीर ने इतनी मेहनत कर ली थी कि किरदार से निकलने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
वहीं अनुष्का को पाथ ब्रेकिंग प्रोड्यूसर के तौर पर चुना गया है। अनुष्का अबतक अपने प्रोडक्शन हाउस से तीन फिल्में ‘एनएच 10’, ‘फिलौरी’ और ‘परी’ को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। तीनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस कर प्रॉफिट निकाल लिया था।
रणवीर और अनुष्का दोनों ने ही कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। एक समय पर दोनों की नजदीकियां चर्चा में थीं। आज दोनों अलग होकर अपने अपने पार्टनर के साथ काफी खुश हैं।
बता दें, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारंम्भ दादा साहेब फाल्के के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 से हुआ।