रामगोविंद चौधरी ने शाह को बताया रावण, कहा- अहंकार ले डूबेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी बरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह पर बड़ा सियासी हमला बोला। चौधरी ने राजनीतिक मर्यादा खोते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तुलना रावण से कर दी।

रामगोविंद चौधरी

उन्होंने कहा कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था। लेकिन उसमें जब अहम आ गया। समय खराब हुआ। तब कोई भी उसके यहां नहीं बचा। इस दौरान उनसे न्यायपालिका पर हो रही सियासत के बारे में कई सवाल पूछे गए।

राम गोविन्द चौधरी ने विधायकों को धमकी मामले में कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। अगर वास्तव में विधायकों को धमकी मिली है, तो इस सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए, और अगर हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा नहीं लग रहा है तो ये उनका अंतिम प्रयास हो सकता है कि मुस्लिम देश से हमको धमकी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीटीसी में उर्दू को खत्म किया। बीजेपी अल्पसंख्यक विरोधी है। बीजेपी वो सारा काम कर रही जिससे समाज में तनाव फैलाया जा सके। यह अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज में तोड़फोड़ करके राजनीति करती है। और जनता से वोट लेने का काम करती है।

यह भी पढ़ें:- तस्वीर के बाद अब जिन्ना की पत्नी के ‘सबूत’ से उबाल लाने की तैयारी

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल दंगा करवाते हैं। खुद मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने और दंगा करवाने के केस लगे हुए हैं। ये इतिहास में पहली बार है कि कोई मुख्यमंत्री अपने दस्तखत से मुकदमा वापिस कर रहा है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, समेत आधा दर्जन विधायकों पर दंगा कराने का आरोप है।

मायावती के सम्मानजनक सीटें मिलने वाले बयान पर रामगोविंद ने कहा कि सभी को मिलेगी सम्माजनक सीटें। बीजेपी के लिए विपक्ष को एक होना ही पड़ेगा। वरना जनता माफ नहीं करेगी, क्योंकि जनता इस सरकार से त्रस्त है।

यह भी पढ़ें:- अधिकारियों की लापरवाही से प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना बनी मजाक !

नेता प्रतिपक्ष ने कैराना चुनाव पर कहा कि हर वर्ग में नाराजगी है। लेकिन यह वोट में कितना परिवर्तित होता है। ये देखना होगा। अगर कोई अजूबा बीजेपी ने नहीं किया तो दोनों सीट सपा और लोकदल ही जीतेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV