टेलीकॉम में उतरे रामदेव, सिर्फ 144 में पेट भर बातें और जिंदगीभर का ठेका एकदम Free

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ अब टेलीकॉम की दिशा में भी अपना कदम बढ़ा दिया है। रविवार को एक इवेंट के दौरान रामदेव ने एक सिम लांच किया। इस सिम का नाम ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ रखा गया। ख़ास यह है कि सिम के साथ दी जाने वाली सुवाधाएं बहुत ही आकर्षक और लुभावनी हैं। इस लिहाज से ऐसा माना जा रहा है कि योगगुरु का ये समृद्धि सिम कार्ड देश में भूचाल लाने वाली कंपनी जियो को टक्कर दे सकता है।

उपचुनाव : सैकड़ों EVM मशीन खराब, EC ने खारिज की शिकायत

योगगुरु बाबा रामदेव

बता दें इस सिम कार्ड को ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ यानी बीएसएनएल और पतंजलि ने मिलकर लांच किया है।

दी जा रही लांच स्कीम के तहत 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर को 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नही साथ में 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी।

भारत की इस रोड पर दिखेगा ‘मौसम का जलवा’, PM मोदी ने किया उदघाटन

खास यह है कि सिम यूजर्स को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर भी 10 फीसदी का लाभ मिलेगा। वहीं लांच के साथ इस बात का ऐलान किया गया कि इस सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 2।5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

सिम लॉन्चिंग के मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है।

“कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है। उन्होंने कहा कि हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा।”

हालांकि रामदेव ने ये भी साफ किया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा। बता दें अभी फिलहाल ये सिम केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV