
नई दिल्ली। संत राम रहीम वो नाम है जोकि ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी गाड़ियों से लेकर फाइव स्टार जैसे आलीशान बिस्तरों के इर्द गिर्द ही खुद को पाता रहा है। लेकिन अब बाबा को अपने रंगीन दुनिया से दूर जेल की सलाखों के पीछे संघर्ष भरा जीवन व्यतीत करना होगा। सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा राम रहीम को साध्वी से बलात्कार के मामले में 20 सालों की सज़ा सुनाई गई है।
बाबा राम रहीम को अब अय्याशी भरे जीवन से दूर, जेल में नर्क जैसा जीवन जीना पड़ेगा। इसके बारे में उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
बाबा राम रहीम को हुई 20 साल की जेल, बेटे को मिल सकती है कमान
बता दें जेल में राम रहीम को 2 सफेद चद्दर, 2 कंबल, दो जोड़ी खादी का कुर्ता-पायजामा, एक प्लेट और एक चाय का मग ही मिलेगा। यहाँ उन्हें कोई गद्दा या बिस्तर नहीं मिलेगा। मतलब यहाँ उन्हें जमीन पर ही कंबल बिछाकर सोना पड़ेगा।
इसके अलावा अपने साथ जो सूटकेस लेकर घूम रहा था, उसे भी वापस भेज दिया जाएगा साथ ही साथ उनके अपने कपड़े भी वापस करने होंगे। उसका कैदी नंबर बदल कर उसे एक कन्विक्ट नंबर दिया जायेगा।
कल कारागाह में राम रहीम का ‘मुलाजा’ दिवस होगा, इसका मतलब है कि कल जेल अधिकारी के द्वारा उनके गुनाहों और अन्य चीजों के बारे में सारा लेखा जोखा जेल रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।
बता दें राम रहीम को सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। इसका मतलब है कि जेल में काम भी करना पड़ेगा। उनके स्किल्ड और अनस्किल्ड काम के मुताबिक ही उसे मजदूरी भी मिलेगी। सेहत के मुताबिक ही उसे जेल अधिकारीयों द्वारा काम दिया जायेगा।
यदि वह कारखाने में काम करने लायक सेहत न हुआ तो, उसे लाइब्रेरी में कोई काम दिया जा सकता है। इसके अलावा राम रहीम को बाहर से खाना नहीं मिलेगा और नहीं बाहर से दवाइयां नहीं मंगा पाएगा।
न सुप्रीम कोर्ट और न ही सीबीआई… अगर बाबा का ये प्लान होता सफल तो सब हो जाते फेल, कुछ न कर पाते…
बता दें जेल के नियमों के मुताबिक राम रहीम के वकील ही उससे मिल सकेंगे। जबकि अन्य कोई बाहरी व्यक्ति से बाबा हफ्ते सिर्फ एकबार मिल सकेगा।
शाही भोजन का शौक़ीन राम रहीम को कैदियों वाला खाना ही खाना पड़ेगा। उसे आम कैदियों की तरह सुबह चाय, दूध और ब्रेड दी जाएगी। वहीं दोपहर में दाल, रोटी और सब्जी होगी। जबकि रात के समय रोटी और सब्जी परोसी जाएगी। वहीँ रविवार को कैदियों को स्वीट डिश के रूप में खीर दी जाती है।
इसका सीधा मतलब है कि राम रहीम अब अपने अच्छे दिनों की मात्र कल्पना ही कर सकतें हैं।
देखें वीडियो :-
https://youtu.be/8jLHPAY02gQ