सुरक्षित ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध कराना आज की जरूरत : राम नाईक

सुरक्षित ऑनलाइन सामग्रीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित ‘द स्टेट आफ वल्र्ड चिल्ड्रन 2017: चिल्ड्रन इन ए डिजिटल वल्र्ड’ रिपोर्ट का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षित ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध कराना आज की जरूरत है। यूनिसेफ की रिपोर्ट विश्व के 190 देशों में बुधवार को जारी हुई है।

राज्यपाल नाईक ने कहा, “डिजिटल दुनिया श्राप है या वरदान, या इसका उपयोग कैसे करना चाहिए, इस दृष्टि से यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है। डिजिटल वल्र्ड से जो प्रगति हुई है, उसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। हमें नई तकनीकों का प्रयोग देश को आगे बढ़ाने के लिए करना है। यूनिसेफ का प्रयास अभिनंदनीय है कि वह पूरे विश्व के बच्चों के लिए सुरक्षित एवं सूचनाप्रद डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।”

यह भी पढ़ें:- मौलाना जव्वाद ने भाजपा की तारीफ में पढ़े कसीदे, सपा को बताया सबसे भ्रष्ट

नाईक ने कहा, “इंटरनेट का प्रयोग करने वालों में बच्चों की संख्या एक तिहाई है। उन्हें डिजिटल दुनिया के खतरों से सचेत करते हुए सुरक्षित ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध कराने की जरूरत है। डिजिटल उपयोग में उनका ज्ञान मोबाइल फोन के प्रयोग तक सीमित है।”

उन्होंने बताया कि 1954 में बीकॉम परीक्षा पास करने के बाद 1955 में जब वे सरकारी सेवा में आए थे, तब पहली बार फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा कि यह दो पीढ़ियों के बीच का अंतर है।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छात्राओं ने डिजिटाईजेशन और उसके प्रयोग को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

LIVE TV