जानिए राजपाल यादव का टीवी से लेकर हॉलीवुड तक का गुदगुदाहट भरा सफर

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव का आज जन्मदिन है. राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 16 मार्च 1971 को हुआ था. हॉलीवुड से लेकर सियासत तक राजपाल ने अपने हाथ आजमाए. राजपाल के जन्मदिन पर जानते हैं, उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

राजपाल यादव

वे अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से मशहूर हैं. अपनी शानदार कॉमेडी से गुदगुदाने वाले राजपाल अब फिल्मों से नदारज हैं.

साल 1994 में लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी और 1997 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया. इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए. राजपाल ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ से की थी.

यह भी पढ़ेंः ‘हैरी पॉटर’ के फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आया ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स 2’ ट्रेलर

साल 1999 में राजपाल ने फिल्म ‘दिल क्या करे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद से अब तक ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ तुम से अच्छा कौन है’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’ जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों में काम चुके हैं.

राजपाल ने सियासत में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी. “सर्व समभाव पार्टी” के नाम से उन्होंने यूपी में अपनी पार्टी की घोषणा की थी. इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने अपने भाई का नाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ेंः Movie Review : दमदार डायलॉग्स के साथ पड़ी ‘रेड’, मिलेगा बहुत माल

हॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ फिल्में करने का मौका मिला है. राजपाल जल्द ही फिल्म ‘बेअरफुट वॉरियर’ में नजर आएंगे. लंबे समय बाद राजपाल फिल्म ‘जुड़वा 2’ में नजर आए थे.

LIVE TV