Movie Review : दमदार डायलॉग्स के साथ पड़ी ‘रेड’, मिलेगा बहुत माल

फिल्म– रेड

रेड

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  अजय देवगन, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज

डायरेक्टर– राज कुमार गुप्ता

प्रोड्यूसर– टी-सीरीज, पनोरमा स्‍टूडियोज

अवधि – 2 घंटा 10 मिनट

म्यूजिक–  अमित त्रिवेदी, तनिष्क बागची

यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्मों ने की चीन में ताबड़तोड़ कमाई

कहानी– राज कुमार गुप्ता ने पर्दे पर ‘रेड’ के रूप में सच्‍ची घटना पेश की है। यह घटना 80 के दौर की है जब लखनऊ के नए इनकमटैक्‍स ऑफिसर ने बाहुबली के घर रेड डाली थी। हालांकि उस वक्‍त ये रेड काफी लंबी चली थी। इसे पर्दे पर थोड़े फेर बदल के साथ पेश किया गया है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना पड़ेगा।

एक्टिंग– फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी जान फूंक दी है। वैसे तो हर एक किरदार ने अपनी बेस्‍ट परफॉर्मेंस दी है लेकिन इनमें भी लीड किरदारों ने सबसे ज्‍यादा अच्‍छी एक्‍टिंग की है। फिर चाहे इनकम टैक्‍स अफसर के किरदार में अजय देवगन हों या उनकी पत्‍नी के किरदार में इलियाना या फिर  राजाजी के किरदार में सौरभ शुक्‍ला हों सभी ने बहुत अच्‍छा काम किया है। इनके अलावा सानंद वर्मा और अमित सियाल के किरदार को नजरअंदाज कर पाना बेहद मुश्‍किल है। एक-एक किरदार ने अपना 100 % दिया है।

एक्‍टिंग के मामले में अजय देवगन की बराबरी कर पाना किसी भी अन्‍य एक्‍टर के लिए मुश्‍किल है लेकिन कई मौकों पर अजय पर एक्‍टिंग और डायलॉग डिलीवरी के मामले में सौरभ शुक्‍ला भारी पड़ते दिखे हैं।

डायरेक्शन– फिल्‍म रेड का डायरेक्‍शन ठीक है। लखनऊ की लोकेशन में शूट हुई कहानी को अच्‍छे से दिखाने की कोशिश की गई है। पर्दे पर पूरी दिखी भी अच्‍छी है पर सेंकेंड हाफ में कहानी की पकड़ कमजोर हो जाती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर है। हल्‍की फुल्‍की खामियों के बावजूद कहानी खुद को संभाल ले जाती है और दर्शक कहीं भी बोर नहीं होते हैं। फिल्म की पंचलाइन और इसके दमदार डायलॉग दर्शकों को बांधे रखने का काम करते हैं। इसके कई डायलॉग रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं।

म्‍यूजिक – फिल्म का म्‍यूजिक तनिष्क बाग्‍ची और अमित त्रिवेदी ने दिया है। रेड का म्‍यूजिक अच्‍छा है। रिलीज से पहले लॉन्‍च हुए अमूमन सभी गाने दर्शकों को दीवाना बनाने में पूरी तरह कामयाब हुए हैं। खासकर ‘सानू इक पल चैन’ और ‘नित खैर मांगा’ ज्‍यादा फेमस हुए हैं।

देखें या नहीं बेहतरीन एक्टिंग, कम्‍पोजीशन और स्‍टोरीलाइन वाली इस फिल्‍म को सिनेमाहॉल में देखकर आपको बिल्‍कुल भी अफसोस नहीं होगा। फिल्‍म रेड देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV