जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से राजनाथ सिंह ने फोन पर पूछा ‘क्षेत्र का क्या हाल है’

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से बातकर राज्य के कुछ इलाकों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया। गृहमंत्री ने हालात से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

राजनाथ सिंह ने फोन पर राज्यपाल से लिया जम्मू-कश्मीर का जायजा

गृहमंत्री के कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया- “गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से टेलीफोन पर बातचीत कर राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए हरसंभव सहायता और सहयोग करने का आश्वासन दिया।”

राजनाथ ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनावाल से भी फोन पर बातचीत की और राज्य आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया। गृहमंत्री के कार्यालय की ओर से एक अन्य ट्वीट में कहा गया- “असम और देश के पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में बाढ़ के हालात से उबरने के लिए हर संभव मदद की जा जारी है।”

यह भी पढ़े: 60 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 45 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

जाहिर है कि हाल ही में अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद बारिश के कारण श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। बारिश के कारण यात्रा के लिए बनाए गए रास्ते बह गए जिससे यात्रियों को दुविधा हो रही है।

LIVE TV