60 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 45 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
देहरादून| उत्तराखंड में रविवार को एक बस के 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से 45 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना पिपली-भौन सड़क पर क्वीन्स ब्रिज के पास सुबह नौ बजे के आसपास हुई। चालक का बस से नियंत्रण हट गया और यह 28 सीटर बस खाई में जा गिरी।
बस भौन से रामनगर जा रही थी।इस हादसे में घायल आठ लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े: प्रेमिका ने पार की प्यार की सारी हदें, कोतवाली में ही पिया जहर
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के महानिरीक्षक संजय गुंजियाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
इस भयंकर हादसें पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में मारे गए 45 लोगों के प्रति शोक जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
ट्वीट में आगे कहा गया, “मैं घायलों के लिए जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।”
आठ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत नाजुक है।