रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ ने पहली दिन बनाया ये रिकॉर्ड
मुंबई. बॉलीवुड एक्शन हीरों अक्षय कुमार और रजनीकांत फिल्मी दुनिया के ऐसे सितारे है, जिनकी फिल्म देखने के लिए फैंस हमेशा से ही उत्साहित रहते है। जब फिल्म 2.0 का ऐलान किया गया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि एक ही फिल्म में ये दोनों महारथी दो दो हाथ जो करने वाले थे। बता दें कि ये फिल्म कल ही देशभर के लगभग 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और फिल्म के पहले दिन की कमाई लगभग 64 करोड़ रुपए के आसपास है।
पहले दिन ही जिस तरह से इस फिल्म ने 50 करोड़ का आकड़ा पार किया है, वह चौंकाने वाला है। बता दें कि पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को भी धूल चटा दी है। बात की जाए ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की पहले दिन कमाई की तो इस फिल्म ने देशभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
जी-20 : भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए 9 सूत्रीय एजेंडा पेश किया
बात की जाए 2.0 की तो इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार ने कई साल बाद विलेन का किरदार अदा किया है। अक्षय ने फिल्म में पक्षी राजन नाम के एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया है, जो फोन का इस्तेमाल करने वाले इंसानों को मारता जा रहा है, वहीं चिट्टी लोगों को पक्षी राजन से बचाता है। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में लगभग 1000 वीएफएक्स आर्टिस्ट ने काम किया है।
अक्षय और रजनी की पूरी फिल्म को 3डी में शूट किया गया है और इस मामले में ये बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन चुकी है। कहानी और जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ वीएफएक्स की वजह ये फिल्म पैसा बसूल बन गई है।