राजस्थान: टोंक, राजसमंद, पाली जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हाई अलर्ट पर..

राजस्थान के टोंक, राजसमंद और पाली जिला कलेक्ट्रेट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तीनों ही कलेक्ट्रेट को मेल के जरिए धमकी मिली।

राजस्थान के टोंक, राजसमंद और पाली जिला कलेक्ट्रेट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तीनों ही कलेक्ट्रेट को मेल के जरिए धमकी मिली। बम की धमकी की घटना के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यह घटना राजस्थान के टोंक जिले में भाजपा की तिरंगा यात्रा शुरू होने से ठीक पहले की है। जिला कलेक्ट्रेट के पूरे परिसर को आनन-फानन में खाली करा दिया गया और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। सूचना मिलते ही वहां भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है। कलेक्टर की आधिकारिक मेल आईडी पर यह ईमेल भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि विस्फोट दोपहर 3:30 बजे होगा।

राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर की आधिकारिक मेल आईडी पर भी इसी तरह का ईमेल भेजा गया था। इसके चलते इन जिलों में कलेक्ट्रेट परिसर खाली करा लिए गए और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे सर्च ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश भी शुरू हो गई है। साइबर विशेषज्ञों की एक टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, ऐसे कई पिछले मामलों में जांच के दौरान वीपीएन के इस्तेमाल की बात सामने आई है, जिसके कारण पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है।

LIVE TV