कोरोना काल के बीच राजस्थान में पंचायत चुनाव की घोषणा, धारा 144 लागू

कोरोना काल के बीच राजस्थान में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत राजस्थान के छह जिले भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए तीन मतदान चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त, जबकि तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान होगा। यह मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी। वहीं 4 सितंबर को इसकी मतगणना होगी।

Rajasthan Gram Panchayat Election Results 2020, Panchayati Raj Election  Result 2020 Live Updates

वहीं इन चुनाव के मद्देनंजर इन सभी 6 जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। चुनाव आयुक्त पी. एस. मेहरा ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर चुनावी रैलियों, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवार केवल पांच समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के चुनाव के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसमें प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा।

LIVE TV