मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बैन हुई पद्मावती

मध्य प्रदेशमुंबई : मध्‍य प्रदेश के बाद राजस्‍थान सरकार ने भी ‘पद्मावती’  को नहीं दिखाने का फैसला लिया है. इस संबंध में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिं‍धिया ने कहा कि उन्‍होंने फिल्‍म में बदलाव संबंधी सुझाव केंद्र को दिए हैं.

आज इस फिल्म को लेकर राज्य सरकार ने ऑफिशियली फिल्म पर बैन लगा दिया है.

दरअसल पिछले दिनों वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि ‘पद्मावती’ फिल्म तब तक रिलीज न हो जब तक इसमें आवश्यक बदलाव नहीं कर दिये जाये ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.

राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट्स मिलने के बाद सरकार फिल्म पर बैन लगाने पर विचार कर रही थी. कटारिया ने कहा कि सिनेमा एक्ट की धाराओं के तहत फिल्म पर बैन लगाया जाएगा.

जयपुर निवासी भवानी शंकर शर्मा की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.

फिल्म के विरोध में जयपुर,कोटा,उदयपुर,चित्तौड़ सहित कई शहरों में सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन हुए.

यह भी पढ़ें : संजय और दीपिका के सिर काटने के मामले में ट्विंकल ने ली चुटकी

‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश में भी राजपूत समाज इसके प्रदर्शन का विरोध कर रहा है. राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि पद्मावती राष्ट्रमाता हैं और यह फिल्म रिलीज नहीं होगी.

इस पर चौहान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म भले ही रिलीज हो जाए मगर राज्य में वह प्रदर्शित नहीं होगी.

 

LIVE TV