भ्रष्टाचार के खिलाफ उठायी आवाज, इनाम में मिली जेल की सलाखें

रिपोर्ट- अरून वारसनेय

एक तरफ जहाँ योगी सरकार रिश्वत खोरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहती है और यहाँ रिश्वत भी ली जाती है रिश्वत का खुलासा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी हो जाती है। अलीगढ़ की तहसील इगलास के कानून गो की रिश्वत लेते हुए की वीडियो बनाना एक पीड़ित को इतना भारी पड़ गया कि उसको तहसील कर्मियों ने मिलकर जमकर पीटा।

जेल

दरअसल स्वतंत्र कुमार नाम का एक युवक जो की दौलतपुर इगलास का निवासी है जो कि तहसील इगलास में श्यौदान सिंह नाम के कानूनगो से हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने गया हुआ था। लेकिन कानूनगो ने इस काम के लिए टालना शुरू कर दिया और काफी समय ख़राब करने के उपरांत उससे हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 50 रूपये रिश्वत माँगी। लेकिन पीड़ित ने 50 रूपये न होने की बात कही और 30 रूपये रिश्वत के दे दिए, लेकिन पीड़ित युवक ने अपने एक अन्य साथी से पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करा ली।

पूरी घटना अलीगढ़ की तहसील इगलास की है, जहां के कानून गो की रिश्वत लेते हुए की वीडियो बनाने के चक्कर में उसकी पिटीई कर दी गई। उसको तहसील कर्मियों ने मिलकर जमकर पीटा और पुलिस को बुला लिया। पिटाई करने के बाद उस पीड़ित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ेंः मदरसे ने कायम की भाईचारे की मिसाल, जानें क्या है पूरा मामला

लेकिन तभी तहसील कर्मियों को वीडियो बनने की जानकारी मिल गई और फिर क्या था। पीड़ित स्वतंत्र कुमार को जमकर पीटते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करा दी गई। लेकिन वीडियो उसके साथी के मोबाइल में सेव थी तो वह बच गई, जो कि सोशल मिडिया पर वायरल हो गई है।

 

LIVE TV