राहुल की राजनीतिक शैली अलोकतांत्रिक : अमित शाह
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में मोदी और शाह ने कांग्रेस पार्टी के संसद में रवैये की आलोचना की।
बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किस तरह दोनों सदनों में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने व्यवधान डाला। बैठक में बीजेपी सांसदों ने इसकी निंदा की।
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक शैली को अलोकतांत्रिक करार दिया। शाह ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस बैठक में मोदी ने भी शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने बनाई चुनावी रणनीति, इस फार्मूले से 2019 में होगी नैया पार
शाह ने फ्रांस से राफेल जेट विमानों की खरीद को लेकर संसद को बाधित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए इस समझौते के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझाते हुए कहा, “लेकिन क्या इस समझौते की हर छोटी-बड़ी जानकारी पर चर्चा करना देश के लिए अच्छा होगा?”
यह भी पढ़ें:- बैंक खाता रखने वाले ज़रूर पढ़ें RBI के नए निर्देश, वरना लगेगा तगड़ा चूना
शाह ने केंद्रीय बजट 2018 की सराहना करते हुए इसे किसानों और मध्य वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद बताया।
देखें वीडियो:-