बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाँटने केरल पहुंचे राहुल, दो दिन के दौरे में मछुआरों से भी मिलेंगे

केरल| राहुल के त्रिवेंद्रम हवाईअड्डा पहुंचने पर तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनकी अगवानी की। थरूर ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘राहुल गांधी के यूरोप से तिरूवनंतपुरम पहुंचने पर मैंने उनकी अगवानी की।

बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाँटने केरल पहुंचे राहुल, दो दिन के दौरे में मछुआरों से भी मिलेंगे

केरल बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिन के दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे। अपनी इस यात्रा का पहले दिन राहुल चेंगान्नुर में बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनका हालचाल जाना।

राहुल यहां से चेनगानूर, आलप्पुषा और अंगमाली समेत राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह कल वायनाड जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की भी यात्रा करेंगे।

उनका कहना है कि वे यहां बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को दौरा कर राहत कैंपों में रह रहे लोगों से मिलेंगे। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित और पीड़ित मछुआरा समुदाय, बाढ़ में मदद पहुंचा रहे लोगों और जरूरतमंदों से मिलकर उनका हाल जानेंगे।

इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं कल (मंगलवार) और उसके अगले दिन (बुधवार) केरल में रहूंगा और बाढ़ प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का दौरा करूंगा। मैं मछुआरों, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा, जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अथक और निस्वार्थ रूप से काम कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: सहकारी बैंक पर आरोप लगाना राहुल और सुरजेवाला को पड़ा भारी, हुआ मान हानि का मुकदमा

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल के दिनों में कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।

LIVE TV