कानून मंत्री ने बताई कांग्रेस पार्टी की मंशा, अगर ऐसा है, तो राहुल गांधी के लिए खड़ी हो जाएंगी मुश्किलें!

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ आयकर विभाग की जांच से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ राफेल मामले में झूठ फैला रहे हैं।

राहुल गांधी

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राफेल सौदा दो सरकारों के प्रमुखों के बीच पूरी पारदर्शिता और इमानदारी के साथ लागू किया गया था। साथ ही इसकी कीमत संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान तय की गई कीमत से नौ प्रतिशत कम है।

उन्होंने कहा, “देश को यह बात पता होनी चाहिए कि कैसे केवल 50 लाख रुपये स्थांतरित कर, कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये के पूरे ऋण को यंग इंडिया को स्थांतरित कर दिया, जो कि सोनिया जी और राहुल गांधी जी की स्वामित्व वाली कंपनी है।”

उन्होंने कहा, “और इस प्रक्रिया से एसोसिएट जर्नल की पूरी संपत्ति यंग इंडिया कंपनी के पास दोबारा आग गई, जो कि दो लोगों की कंपनी है। बाकी संपत्ति थोड़े शेयरधारकों के पास पहुंची।”

यह भी पढ़ें:- तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में इस राज्य को मिली जगह, ये स्टेशन हैं सबसे स्वच्छ

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप लगाने की वास्तविक वजह है कि आयकर विभाग नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच 2011-12 में लेन-देन मामले की दोबारा जांच करना चाहता है।

उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी को लगता है कि भ्रष्टाचार पर मोदी और सरकार पर आरोप लगाने से, उनके विरुद्ध कार्रवाई से वह बच जाएंगे, तो वह गलत हैं। ऐसा नहीं होने वाला है।”

यह भी पढ़ें:- मुख्य सचिव मारपीट मामला: केजरीवाल, सिसोदिया समेत 11 MLA के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रसाद ने कहा, “10 वर्षो तक आपके रक्षामंत्री सदन में लगातार यह कहते रहे कि गुप्त हथियार अधिग्रहण का खुलासा राष्ट्रहित व देश हित में नहीं किया जा सकता। आप इससे इंकार नहीं कर सकते। उसके बाद भी आप वही झूठ दोहरा रहे हैं। यह गैर जिम्मेदार और देश हित के खिलाफ है। आप अपने प्रोपोगंडा के लिए कबतक राष्ट्रहित को दरकिनार करते रहेंगे।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV