राहुल को महंगा पड़ा नमो ऐप, घेरते-घेरते खुद ही फंस गई कांग्रेस

नई दिल्ली। फेसबुक डेटा लीक का विवाद जब से शुरू हुआ है तब से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस के ऐप (inc.in) पर जैसे ही बीजेपी ने सवाल उठाया, वैसे ही कांग्रेस ने इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फ्रैंच हैकर के ट्वीट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ऐप से डेटा लीक किए जाने का आरोप लगाया था।

राहुल गांधी

राहुल के इस ट्वीट के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमिल मालवीय ने राहुल को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है। दरअसल मालवीय ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं।

इस ट्वीट के साथ-साथ अमित मालवीय ने कुछ आंकड़ें भी शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने कुछ आईपी एड्रेस के साथ डेटा सिंगापुर ट्रांसफर होने का दावा किया है। साथ ही अमित मालवीय ने कांग्रेस वेबूसाइट Inc.in के कुछ स्क्रीशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें उस हिस्से पर फोकस किया गया है जहां निजी जानकारी साझा की जाती है। इसी के साथ अमित ने सुरक्षित रखने के लिए जो-जो विकल्प अपनाए जाते हैं, उस जानकारी का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

यह भी पढ़ें-पंजाब सरकार ने लिया धांसू फैसला, फसलों के साथ लहलहाएंगे अन्नदाता

अमित ने जो स्क्रीनशॉट को हाइलाइट किया है उसमें लिखा है कि वेबसाइट के बेहतर इस्तेमाल के लिए कांग्रेस आपकी जानकारी कंसल्टेंट्स, वेंडर्स और दूसरे सर्विस दाता या वॉलिंयटर्स को दे सकती है, जो हमारे साथ काम करते हैं या जिन्हें हमारे साथ काम करने के लिए आपकी जानकारी की जरूरत होती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने आधिकारिक मोबाइल एप उपभोक्ताओं की जानकारी अमेरिकी कंपनी को लीक करने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हाइ! मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक एप के लिए साइन अप करते हैं, तो मैं आपके सभी डाटा को अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को देता हूं।”

यह भी पढ़ें-भारत ने चीन को दी कड़ी चेतावनी… भूल में न रहे ड्रैगन, जरा सी हरकत पड़ेगी भारी

राहुल गांधी एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे, जिसमें एक फ्रांसीसी निगरानी हैकर ने अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीटों में आरोप लगाया कि मोदी मोबाइल एप के उपभोक्ताओं की ईमेल आईडी, तस्वीरें, लिंग व नाम सहित निजी डाटा उनकी सहमति के बिना एक तीसरे पक्ष के डोमेन पर भेजी जा रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यधारा के मीडिया पर इस गंभीर खबर को हमेशा की तरह दफना देने का आरोप भी लगाया।

राहुल गांधी की यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कांग्रेस पर 2019 के चुनाव प्रचार अभियान में राजनीतिक डाटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन के बाद आया है। कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी कथित तौर पर सोशल मीडिया डाटा के हेरफेर में शामिल है।

LIVE TV